झारखंड के फ्रंटलाइन सामुदायिक कार्यकर्ताओं के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सतत क्रियाशील, प्रभावशाली और स्थायी प्रौद्योगिकी आधारित समाधान प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए रचनात्मकता के साथ नवाचार की भी आवश्यकता है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रायोजित परियोजनाओं में ई-गवर्नेंस से संबंधित पहलुओं को मजबूती देने के निहितार्थ वैसे प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों की नितांत आवश्यकता है, जो सहजतापूर्वक उपयोगकर्ताओं के समझने व उपयोग करने में आसान हो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना (BHGY) की निगरानी के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा किया गया एक अनूठा प्रयास है, जिसमें प्रौद्योगिकी और स्थानीय ज्ञान का सही संयोजन है, जिसे कृषक समुदाय की बेहतरी के लिए उपयोग किया जा सकता है।
बागवानी सचिवों द्वारा पूरे राज्य भर में लगाये जा रहे आम बागवानी की निगरानी के लिए BHGY मोबाइल एप्लिकेशन (M-APP) विकसित किया गया है। BHGY यूजर मैनुअल एक व्यापक दस्तावेज है, जिसमें तार्किक तरीके से बागवानी की चरण-वार गतिविधियों की निगरानी के लिए व्यवस्था और कालानुक्रमिक दृष्टिकोण अपनाया गया है। विगत तीन वर्षों में योजना के क्रियान्वयन से प्राप्त अनुभवों के आधार पर इस मैनुअल को बनाने के लिए मनरेगा और उसके तकनीकी सहयोगी “ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (TRIF)” के तहत प्लानिंग सेल द्वारा ठोस प्रयास किया गया है। यह मैनुअल ग्रामीण समुदाय, सामुदायिक कार्यकर्ताओं, कर्मचारियों एवं अन्य एजेंसियों को राज्य में एवं राष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह की प्रौद्योगिकी आधारित निगरानी प्रणाली को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करेगा।