झारखंड की ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन से संबंधित भारत सरकार तथा राज्य सरकार के कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जे.एस.एल.पी.एस.), राज्यस्तरीय नोडल एजेंसी के रूप में ग्रामीण विकास विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है। पूरे राज्य में जे.एस.एल.पी.एस. ने लगभग 32 लाख ग्रामीण परिवेश में रहने वाले परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय समावेशन, साक्षरता, बैंकिंग सुविधाओं तथा कृषि एवं गैर कृषि क्षेत्रों में स्थायी आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराना है।