झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ने झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तकनीकी सहयोग से एक कन्वर्जेंस (अभिसरण) पोर्टल विकसित किया है जो कि झारखंड राज्य में मनरेगा के तहत अभिसरण-आधारित पहल/कार्य/योजनाओं की प्रगति, ट्रैकिंग और निगरानी के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
विकास आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अभिसरण समिति ने राज्य भर में लागू अभिसरण-आधारित पहलों/कार्य/योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, क्रियान्वयन व निगरानी के लिए एक डिजिटल/ऑनलाइन माध्यम की लंबे समय से अपेक्षित आवश्यकता की पहचान की है। मनरेगा के तहत प्लानिंग सेल (supported by Transforming Rural India Foundation) ने सभी अभिसरण कार्यों के लिए कन्वर्जेंस पोर्टल को रूप में एक वन-स्टॉप डिजिटल समाधान की संकल्पना की है। प्लानिंग सेल ने functional requirement specifications तैयार की हैं और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) ने उचित विचार-विमर्श और विचार-मंथन के बाद पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण किया है। पोर्टल का विकास आयुक्त, मनरेगा को देख-रेख एवं मार्गदर्शन में किया गया है। पोर्टल को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सर्वर पर होस्ट किया गया है।